कोरोना पॉजिटिव अमेरिकी और सेलाकुई का युवक हुआ स्वस्थ

अमेरिकी नागरिक को अस्पताल में ही दूसरे कमरे में किया शिफ्ट, सेलाकुई का युवक डिस्चार्ज माई सिटी रिपोर्टर देहरादून। कोरोना पोजिटिव पाए जाने के बाद दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती अमेरिकी नागरिक और सेलाकुई का युवक तरुण स्वस्थ हो गए हैं। लगातार दो रिपोर्ट नेगेटिव मिलने के बाद जहां सेलाकुई के युवक को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं अमेरिकी नागरिक को दूसरे कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है। अमेरिकी नागरिक के संबंध में एलआईयू के माध्यम से अमेरिकन एंबेसी को जानकारी दी जा रही है। अमेरिकी नागरिक में 23 मार्च को कोरोना की पुष्टि हुई थी। एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी के बिजनेसमैन अमेरिकी नागरिक ने आईटी पार्क स्थित आईटीडीए अधिकारियों से मुलाकात की थी। अमेरिकी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद आईटीडीए के करीब 30 अधिकारियों और कर्मचारियों के भी सैंपल लिए गए थे। हालांकि उन सभी के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। स्वस्थ होने के बाद अमेरिकन को अस्पताल के ही दूसरे कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है। साथ ही अमेरिकन एंबेसी से भी संपर्क किया जा रहा है।वहां से किसी तरह का संदेश मिलने के बाद ही अमेरिकन नागरिक को अस्पताल से भेजा जाएगा। वहीं, सेलाकुई निवासी युवक को 28 मार्च को दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दुबई से लौटने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। जिस पर युवक ने पटेलनगर स्थित श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में जांच कराई। कोरोना के संदिग्ध लक्षण और ट्रैवल हिस्ट्री मिलने के बाद 26 मार्च को युवक का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। इससे पहले उत्तराखंड में पांच अन्य कोरोना पॉजिटिव मरीज भी ठीक हो चुके हैं। इसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के तीन प्रशिक्षु आईएफएस, एक सेना का सूबेदार और एक दुगड्डा कोटद्वार निवासी युवक शामिल है। इसके अलावा दून अस्पताल में भर्ती तीन जमातियों की पहली रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। जमातियों की रिपोर्ट नेगेटिव मिलने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है।